पुलिस बूथ बन जाने से जनता को मिलेगा सहयोग- विनय
महराजगंज(जौनपुर)बदलापुर के क्षेत्राधिकारी विवेक सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि मंगलवार देर शाम को महराजगंज मेन रोड स्थित सीएचसी मोड़ के पास सवंसा में बने पुलिस बूथ का उद्घाटन विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति विनय कुमार सिंह व एसओजी प्रभारी केके सिंह के साथ किया। उन्होंने बताया कि यह पुलिस बूथ थाना दूर होने के कारण आम जनता की सुरक्षा होगी।बाजार वासियों को शांति व कानून का माहौल स्थापित होगा। बताया कि इससे अपराध पर अंकुश लगेगा।बूथों पर 24 घण्टे दो सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती होगी।इस मौके पर उपस्थित भाजपा नेता ब्लॉक प्रमुख पति ने कहा कि थाना दूर होने व तत्काल घटित घटना होने पर इस बूथ से त्वरित कार्यवाही होगी।प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार पांडेय ने कहा कि पुलिस आम जनमानस की सेवा के लिए तत्पर है किसी भी घटना में पुलिस को सूचित करें और अपराधियों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी।उद्घाटन समारोह में एबीएस चौकी इंचार्ज शिव प्रसाद पांडेय, पं. जय नारायण मिश्र,प्रमोद सिंह,पूर्व प्रधान नन्दलाल मोदनवाल,अरविंद सोनी,रमाशंकर,प्रधान प्रतिनिधि ओम प्रकाश सेठ सहित अन्य रहे।