गोरखपुर अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।कोविड के निकल रहे मामले के बीच सीएमओ डॉ आशुतोष कुमार दूबे ने जनपदवासियों को सतर्क किया है। उन्होंने कहा है कि कोविड समुचित व्यवहार पर जोर बढ़ाना होगा। जब भी घर से बाहर जाएं तो मास्क का इस्तेमाल अवश्य करें। कोविड टीके की संपूर्ण डोज लेना होगा । पात्र लाभार्थियों द्वारा प्रिकाशनरी डोज लेने के बाद ही कोविड से संपूर्ण प्रतिरक्षण मिल सकेगा। जिले में चौदह जून तक कोविड के 12 सक्रिय मामले रहे हैं।
सीएमओ ने बताया कि कोविड टीके की दूसरी डोज के ठीक नौ माह बाद प्रिकाशनरी डोज लेना अनिवार्य है । अठारह से 59 वर्ष आयु वर्ग के लोगों के लिए प्रिकाशन डोज की सुविधा 386 रुपये देने पर शाही ग्लोबल हॉस्पिटल, फातिमा हॉस्पिटल, अपोलो अस्पताल और लाइफ केयर हॉस्पिटल में उपलब्ध है । 60 वर्ष और इससे अधिक आयु वर्ग के लोगों को कोविड टीकाकरण सत्रों पर निःशुल्क प्रिकाशनरी डोज की सुविधा दी जा रही है । इनके अलावा 12 वर्ष व इससे अधिक उम्र के सभी लोगों को टीकाकरण सत्रों पर अलग-अलग प्रकार की वैक्सीन निःशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही है । जिन लोगों ने टीके की सभी आवश्यक डोज ले ली है उन्हें भी कोविड नियमों का पालन करना है क्योंकि टीका लगने के बाद भी कोविड हो सकता है । टीकाकरण के बाद कोविड होने पर जटिलताएं नहीं बढ़ती हैं और प्रायः लोग स्वस्थ हो जाते हैं ।
डॉ दूबे ने कहा कि किसी भी भीड़भाड़ वाले स्थान पर बिना मास्क के बिल्कुल नहीं जाना है। हाथों की स्वच्छता व सेनेटाइजर के इस्तेमाल को पहले की तरह व्यवहार में लाना होगा । खांसते व छींकते समय रूमाल, टिश्यू पेपर या हाथों की कुहनियों का इस्तेमाल करना होगा । कोविड समुचित व्यवहार न केवल कोरोना से बचाएगा बल्कि बदलते मौसम में वायरल, टीबी समेत कई संक्रामक बीमारियों से रक्षा करेगा । भरपूर मात्रा में बिटामिन बी, सी और डी से युक्त आहार का सेवन करें। अगर खाद्य पदार्थों से इनकी उपलब्धता संभव नहीं हो पा रही है तो इसका टेबलेट फार्म में सेवन करें ताकि रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहे। तंबाकू, शराब और हर प्रकार के नशे से दूर रहें।