गोरखपुरl उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिवसीय गोरखपुर दौरे पर हैं। अपने प्रवास के पहले दिन उन्होंने चिलुआताल क्षेत्र स्थित पवित्र धारा वन में वृक्षारोपण कर प्रदेशव्यापी अभियान ‘एक पेड़ माँ के नाम–2.0’ का शुभारंभ किया।
मुख्यमंत्री ने पवित्र धारा वन परिसर में एचयूआरएल परिसर में पौधा रोपित किया और प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पौधे वितरित किए। इस महाअभियान के अंतर्गत आज एक ही दिन में 37 करोड़ से अधिक पौधे रोपित कर उत्तर प्रदेश ने नया विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है।
सीएम योगी ने कहा, “यह वृक्षारोपण मात्र एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि वर्तमान को संवारने और भविष्य को संजोने का एक संकल्प है।” उन्होंने यह भी बताया कि अब तक ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के अंतर्गत 54.20 लाख पौधे माताओं के नाम पर लगाए जा चुके हैं।
कार्यक्रम के दौरान सीएम ने प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “माता भूमि: पुत्रोऽहं पृथिव्या:” — यानी मैं पृथ्वी माता का पुत्र हूं। इस भावना से जुड़कर हर नागरिक ने इस अभियान को जनआंदोलन बनाया है।
गुरु पूर्णिमा के विशेष अवसर पर सीएम योगी गोरक्षपीठ में शिष्य की भूमिका निभाते हुए अपने गुरुओं की विधिवत पूजा करेंगे और गुरु के रूप में पीठ के संतो व शिष्यों को आशीर्वाद भी प्रदान करेंगे। वे गोरक्षपीठाधीश्वर के रूप में रुद्राभिषेक करने की संभावना भी जताई गई है।
मुख्यमंत्री ने गोरखपुर की इस पावन धरती से प्रदेशवासियों को इस पुनीत कार्य में सहभागिता के लिए धन्यवाद एवं शुभकामनाएं दीं।