गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय गोरखपुर प्रवास के दूसरे दिन रविवार को प्रातः गोरखनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना एवं गौ-सेवा की। इसके बाद आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में दूर-दराज से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं।
मुख्यमंत्री ने एक-एक कर सभी आवेदकों की बातें ध्यानपूर्वक सुनीं और संबंधित अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि गरीबों की जमीन पर कब्जा बर्दाश्त नहीं होगा। जो थाने और तहसीलें फरियादियों की समस्याओं को हल नहीं कर रही हैं, उनकी जिम्मेदारी तय कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। सीएम योगी ने यह भी कहा कि गरीबों के इलाज के लिए शासन के पास धन की कोई कमी नहीं है। ऐसे मामलों की तत्काल रिपोर्ट शासन को भेजी जाए, जिससे पीड़ितों को त्वरित सहायता मिल सके।
गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में विकास कार्यों का लोकार्पण
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को कैंट क्षेत्र के पैडलेगंज स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा पहुँचे। यहाँ उन्होंने पर्यटन विकास से जुड़े कार्यों का लोकार्पण एवं यात्री निवास व प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया। इन कार्यों पर लगभग 2 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत आई है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जब-जब सनातन धर्म पर संकट आया, तब-तब सिख गुरुजनों ने अपने प्राणों की आहुति देकर समाज और राष्ट्र की रक्षा की है। ‘श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी’ के पावन प्रकाश पर्व पर गोरखपुर में यह कार्य सम्पूर्ण समाज के लिए गौरव की बात है।