गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर वासियों को दो नई सौगातें दीं। मानबेला और राप्तीनगर विस्तार क्षेत्र में बने आधुनिक कल्याण मंडपम (कन्वेंशन सेंटर) का लोकार्पण करते हुए सीएम ने कहा कि यह भवन केवल ईंट-पत्थर का ढांचा नहीं, बल्कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई सुविधा है। अब आमजन कम खर्च में विवाह, सामाजिक आयोजन, सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रम भव्य रूप से कर सकेंगे।
मानबेला स्थित मंडपम का निर्माण गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने किया है। बाबा गंभीरनाथ नगर वार्ड नंबर-5 की 1500 वर्गमीटर भूमि पर बने इस भवन पर 2.65 करोड़ रुपये की लागत आई है, जो मुख्यमंत्री की विधायक निधि से प्रदान की गई। यहां एक साथ 250 लोगों के बैठने की क्षमता है। हॉल के साथ किचन, स्टोर, स्टेज, चेंजिंग रूम और महिलाओं-पुरुषों के लिए अलग-अलग शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
राप्तीनगर विस्तार क्षेत्र के टोला पीरू शहीद मोहल्ले में जीडीए द्वारा दूसरा कल्याण मंडपम बनाया गया है। 450 वर्गमीटर क्षेत्रफल में निर्मित इस भवन पर 85 लाख रुपये की लागत आई है। इसमें 125 लोगों की क्षमता वाला मल्टीपर्पज़ हॉल, ग्रीन रूम, बरामदा, ओपन टैरेस और अलग-अलग शौचालय बनाए गए हैं।
लोकार्पण अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कल्याण मंडपम की परिकल्पना गोरखपुर से ही की गई थी ताकि आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम आय वर्ग के परिवार मांगलिक कार्यक्रम आसानी से कर सकें। उन्होंने दोनों मंडपम को जनता को समर्पित करते हुए कहा कि ये स्थल सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को नई दिशा देंगे।
गोरखपुर के नागरिकों के लिए यह सुविधाएं न केवल किफायती विकल्प साबित होंगी, बल्कि विवाह व अन्य कार्यक्रमों के आयोजन में आर्थिक बोझ भी कम करेंगी।