गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचे स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत एमबीबीएस और पैरामेडिकल छात्रों को 483 टैबलेट स्मार्टफोन का वितरण और 55.43 करोड़ की 14 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया शुभारंभ शिलान्यास मुख्यमंत्री योगी ने बाबा राधा दास मेडिकल कॉलेज से किया वा मेडिकल कॉलेज में मरीजों से मिलकर हालचाल भी लिया
वही कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा गोरखपुर में आज स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ीं ₹55.43 करोड़ लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ। इन परियोजनाओं से इस क्षेत्र के समग्र विकास को नई गति मिलेगी
इस अवसर पर ‘स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना’ के अंतर्गत युवाओं की आकांक्षाओं को उड़ान देने, उन्हें डिजिटली सशक्त करने एवं उनकी शिक्षा को और अधिक सुगम बनाने के उद्देश्य के साथ बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस व पैरामेडिकल के विद्यार्थियों को टैबलेट भी वितरित किया क्षेत्र वासियों और विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए।