गोरखपुर।चौरी चौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर के बताया की चौरी चौरा विधानसभा में दोवाबा क्षेत्र प्रत्येक वर्ष बाढ़ की भीषण विभिस्का से जूझती है।विधानसभा चुनाव के दौरान चौरी चौरा की जनता से वादा किया गया था की विधायक निधि से सबसे पहले विधानसभा के बंधो का मरम्मत किया जाएगा। और बाढ़ से निजात दिलाया जाएगा इस वादे को पुरा करते हुए चौरी चौरा विधानसभा के छः मुख्य बंधो के मरम्मत के लिए राजधानी सिलहटा बंधा, बरहीपथ तटबंध, बरही बाएं तट बंध, छितहरी थूनी तट बंध, छितहरी राउतपार बंधा, नेकवार बोहाबार तटबंध का मरम्मत लगभग 18 करोड़ रुपए से कराया जाएगा। और उन्होंने बताया की चौरी चौरा विधानसभा की जनता के प्रत्येक समस्या मेरी व्यक्तिगत समस्या है और चौरी चौरा धरती क्रांतिकारी धरती है ऐसे में चौरी चौरा विधानसभा को माडल विधानसभा बनाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी चौरी चौरा के लिए विशेष ध्यान देते हैं। आगे अन्य जितने बंधे है उनका भी जल्द मरम्मत कार्य कराया जाएगा। और बाढ़ से बावन गांव के लोग हर साल परेशान रहते हैं और उनकी फसलें जलमग्न हो जाती है। सरकार की मंशा है की आम जनता को सीधा लाभ मिले इसी को ध्यान में रखते हुए विकास कार्यों को कराया जा रहा है।