कठूमर । दिनेश लेखी। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित हो रहे मुख्यमंत्री निरोगी राजस्थान चिरंजीवी शिविरों की श्रृंखला में शुक्रवार को ग्राम पंचायत इसरौता में कठूमर सीएचसी प्रभारी डॉ हेमंत वर्मा के नेतृत्व में शिविर का आयोजन किया गया।
कठूमर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ हेमंत वर्मा ने बताया कि शुक्रवार को आयोजित शिविर में ग्रामीणों को चिकित्सा सुविधाओं से लाभान्वित किया गया। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की ओर से आयोजित इन शिविरों के माध्यम से ग्रामीणों को ग्राम पंचायत स्तर पर ही बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्राप्त हो रही है। और विभागीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
शिविर में शिशु रोग, स्त्रीरोग, दन्तरोग विशेषज्ञ के अलावा आयुष चिकित्सकों की सुविधा प्रदान की गई। इसके साथ ही शिविरों में नर्सिगकर्मी, लैब टेक्नीशियन, लैब सहायक, एलएचवी, एसटीएस, एसटीएलएस, फार्मासिस्ट, एएनएम, आशा सहयोगिनी, स्वास्थ्य मित्र व कोविड स्वास्थ्य सहायकों की सेवाएं ली गई। उन्होंने बताया कि शिविरों के आयोजन के लिए चिकित्सा अधिकारियों को द्वारा आवश्यक व्यवस्थाएं की गई है।
शिविर में बीमारियों का इलाज में संचारी व गैर संचारी, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, प्रसव पूर्व जांच, टीबी, एएफबी, सिलोकोसिस, कुष्ठ रोग के इलाज के साथ ही कोविड टीकाकरण व नियमित टीकाकरण भी किया गया, साथ ही शिविर में जननी सुरक्षा योजना, शिशु सुरक्षा, मुख्यमंत्री राजश्री योजना के तहत लाभार्थियों को भी लाभान्वित किया गया। इसके अलावा सीमित परिवार के प्रति जागरूकता एवं परिवार कल्याण के साधनो का वितरण भी किया गया। शिविर में मरीजों की सभी जांचे मौके पर ही की गई तथा सभी मरीजों को दवाईयां नि:शुल्क प्रदान की गई।
इस दौरान बीसीएमएचओ डॉ रविराज ,कठूमर सीएचसी प्रभारी डॉ.हेमन्त वर्मा , डॉ. विरेन्द्र शर्मा फिजीशियन, डॉ. पंकज सैनी शिशु रोग विषेशज्ञ , डॉ.सत्यवीर सिह स्त्री रोग विषेशज्ञ, डाँ बच्चू सिंह दन्त रोग विषेशज्ञ, चिकित्सक डॉ. रोहित आयुष चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्सिंग ऑफिसर आदि मौजूद रहे।