मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद की रिपोर्ट
जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के सियरावासी में दो सगे भाइयों के बीच वर्षों से भूमि विवाद चल रहा आ रहा है। रविवार की भोर में संदिग्ध स्थिति में गोली चल गई। गोली बड़े भाई की मंदबुद्धि पत्नी के जबड़े के आर-पार हो गई। जिला अस्पताल से हालत गंभीर देखते हुए उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गोली चलाने का आरोप लगा रहे हैं।
गांव के केसरी तिवारी व उनके भाई छोटे भाई राधेश्याम तिवारी उर्फ तिनका तिवारी के बीच वर्षों से भूमि बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है। दोनों पक्षों पर मारपीट के करीब आधा दर्जन मुकदमे थाने में दर्ज हैं। रविवार की भोर में दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद होने लगा। इसी दौरान चलाई गई गोली केसरी तिवारी की मंदबुद्धि पत्नी सुनीता (50) के जबड़े के आर-पार हो गई। वह लहूलुहान होकर गिर पड़ी। एंबुलेंस से सीएचसी ले जाया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया। वहां से सुनीता को बेहतर उपचार के लिए बीएचयू ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन के अधीक्षक रोहित लाल ने बताया कि चोट गोली से लगने की पुष्टि हो रही है।