गोरखपुर।ख़बर उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से है जहाँ धूप में पढ़ रहे बच्चों को ग्राम प्रधान की अनियंत्रित बोलेरो से रौंदा,लगभग 8 बच्चे हुए घायल कई की हालत गंभीर,दो बच्चों को मेडिकल कॉलेज किया गया रेफर हंसी खुशी से घर से स्कूल के लिए बच्चों को क्या पता था कि आज वह किसी बड़े हादसे के शिकार हो जाएंगे।और एकाएक उनका हँसना रोने में बदल जाएगा।हंसते पूरा मामला खोराबार थाना क्षेत्र के कंपोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर का है।बुधवार को 11:45 बजे के करीब यहा पढ़ने वाले बच्चों को एक अनियंत्रित बोलेरो ने रौंद दिया जिसमें लगभग 8 बच्चे बुरी तरीके से घायल हो गए।आनन फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय गोरखपुर भर्ती कराया गया जहां। दो बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया है।वही प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों के अनुसार गांव रामपुर दाढ़ी के ग्राम प्रधान लालबचन निषाद घटना के समय गाड़ी चला रहे थे।अचानक गाड़ी अनियंत्रित होकर धूप में बाहर पढ़ रहे बच्चों को रौदते हुए आगे बढ़ गई।जिसमें यहा पढ़ने वाले बच्चे बुरी तरीके से घायल हो गए।वहीं सभी घायल बच्चों को जिला चिकित्सालय लाया गया।जहां दो बच्चों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है।अभी भी जिला चिकित्सालय में भर्ती बच्चों में कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।