गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने गोरखनाथ मंदिर जाकर गुरु गोरखनाथ के दरबार में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। इसके बाद महंत अवैद्यनाथ की समाधि स्थल पर पहुंचकर उन्होंने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और पूजा-अर्चना की। मंदिर में चल रही साप्ताहिक कथा में भी वे शामिल हुए और साधु-संतों से मुलाकात कर आशीर्वचन प्राप्त किए।
मंदिर प्रवास के बाद मुख्यमंत्री का काफिला सिविल लाइंस स्थित गोरखपुर क्लब पहुंचा, जहां श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित था। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना की मौजूदगी में महापौर डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने नए पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन समाज को जोड़ने और सेवा कार्यों में नई ऊर्जा का संचार करता है।
इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोकुल अतिथि भवन पहुंचे, जहां मारवाड़ी युवा मंच द्वारा नि:शुल्क कृत्रिम पैर प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया था। यहां विकलांग जनों को कृत्रिम अंग वितरण किया गया। मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से भेंट कर उनका हालचाल जाना और कहा कि सरकार समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक सुविधाएं पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने मंच द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना की और इसे मानवीय संवेदनाओं को बल देने वाला कार्य बताया।