- जापानी इंसेफ्लाइटिस का मरीज बीआरडी में नहीं है भर्ती: मुख्यमंत्री
गोरखपुर।गोरखपुर तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुचे उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगातार दूसरे दिन जनता दर्शन में लोगों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया हिदायत कि पीड़ितों की मदद और पात्रों को शासन की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने में विलंब नहीं होना चाहिए। इसमें किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि किसी स्तर पर कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो वहां जिम्मेदारी सुनिश्चित कर संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
दौरे के तीसरे दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे बीआरडी मेडिकल कॉलेज विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान माह को ने दिखाई हरी झंडी 3 से 31 अक्टूबर तक चलेगा विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोगों को किया संबोधित कहा संचारी रोगों पर हमने काफी हद तक नियंत्रण किया जापानी इंसेफ्लाइटिस का मरीज बीआरडी में नहीं है भर्ती आने वाले समय में संचारी रोगों पर पूरी तरीके से करेंगे नियंत्रण
देवरिया कांड में घायल बच्चे से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती बच्चे का जाना हाल-चाल मुख्यमंत्री ने घायल बच्चे को बेहतर इलाज देने के दिए निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेडिकल कॉलेज पहुंचकर अनमोल दुबे से मुलाकात कर परिजनों से हाल-चाल जाना डॉक्टर से कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी बेहतर से बेहतर सुविधा देकर अनमोल का इलाज किया जाए