गोरखपुर।उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गोरखनाथ मंदिर जाकर गुरु गोरखनाथ बाबा के दर्शन किए। परंपरानुसार सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का धरा पर अवतरण धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना के लिए हुआ था श्रीकृष्ण का जन्म अधर्म, अन्याय व अत्याचार समाप्त करने की प्रेरणा देता है।
हर साल की तरह इस वर्ष भी जन्माष्टमी पर गोरखनाथ मंदिर में भव्य आयोजन किया जा रहा है। सदियों पुरानी परंपरा के निर्वहन में मुख्यमंत्री योगी की उपस्थिति महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
मंदिर परिसर में पहुंचकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दर्शन-पूजन किया और बाल रूप में विराजमान कन्हैया का आशीर्वाद लिया। इस दौरान एक भावुक दृश्य भी देखने को मिला जब मुख्यमंत्री योगी ने कन्हैया के रूप में सजे एक नन्हे बालक को अपनी गोद में लेकर दुलार किया। यह तस्वीरें श्रद्धालुओं और उपस्थित लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी रहीं।
गोरखनाथ मंदिर परिसर में जन्माष्टमी के अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।