आपको अवगत कराते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि तमाम प्रशासनिक हस्तक्षेप के चैलेंज को स्वीकार करते हुए वैश्य पार्टी ने आज ऐतिहासिक कदम बढ़ाते हुए विधानसभा चौरी चौरा बाइक महारैली का सफल आयोजन संपन्न किया। आप को बताते चलें कि वैश्य पार्टी की रैली को कमजोर करने के लिए चौरी चौरा विधायक सरवन निषाद के नेतृत्व में भाजपा का भी बाइक रैली का आयोजन किया गया था जिसमें मात्र 30 से 40 बाइक वाले ही उपस्थित थे। जबकि वैश्य समाज के लोगों ने अपनी पार्टी अपनी भागीदारी स्वीकार करते हुए भाजपा की रैली को फिका कर दिए और कई सौ की संख्या में उपस्थित होकर पूरे चौरी चौरा विधानसभा में लगभग 60 किलोमीटर की दूरी तय कर वैश्य पार्टी का परचम लहराया जो चर्चा का विषय बना हुआ है। मै आभारी हूं वैश्य समाज का जो मनोयोग से एकता का परिचय देते हुए पूरा साथ दिया। मैं स्वयं तथा वैश्य पार्टी के तरफ से सभी राष्ट्रीय, प्रदेश जिला, विधानसभा, ब्लाक एवं बूथ के सभी पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं तथा प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े सभी आदरणीयों का हृदय की गहराइयों से आभार एवं कृतज्ञता व्यक्त करता हूं। मैं आभारी हूं चौरी चौरा विधानसभा प्रभारी श्री जगदीश गुप्ता जी, जिला उपाध्यक्ष श्री राकेश वर्मा जी, जिला सचिव सन्तोष गुप्ता जी, तहसील अध्यक्ष श्री गिरजेश गुप्ता जी मास्टर साहब, विधानसभा अध्यक्ष श्री राजकुमार शाह जी, ब्लाक अध्यक्ष श्री राजकुमार गुप्ता जी श्री अनिल जायसवाल जी, श्री संतराम जी श्री नरवदा जी श्री घमणी गुप्ता जी, सहदेव गुप्ता जी जिनके नेतृत्व में वैश्य पार्टी बाइक महारैली का सफल आयोजन संपन्न हुआ। मैं आभारी हूं प्रोफेसर ए के जायसवाल राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, श्री रवि गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव, प्रोफेसर के बी अग्रहरि राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष, फौजी के सी गुप्ता सैनिक परिषद राष्ट्रीय अध्यक्ष, डा के के गुप्ता प्रदेश प्रभारी वैश्य पार्टी युवा मोर्चा, श्री अभय गुप्ता प्रदेश सचिव युवा मोर्चा, श्री प्रदीप गुप्ता प्रदेश सचिव, श्री सुरेंद्र रंगवा जिला प्रभारी कुशीनगर, श्री छेदी गुप्ता, श्री जुगल किशोर जायसवाल जी, श्री राम आश्रय गुप्ता, डॉक्टर घनश्याम गुप्ता श्री शंभू गुप्ता श्री उमेश गुप्ता जिनके सौजन्य से महारैली 100% सफल रहा और चार चांद लग गया। आप ने अपने बहुमूल्य समय में से एक दिन का समय निकालकर वैश्य पार्टी को मजबूत करने लिए समर्पित किया वैश्य पार्टी भी आपके लिए समर्पित है। मुझे आशा और पूर्ण विश्वास है कि आपका सहयोग एवं समर्थन ऐसे ही भविष्य में भी मिलता रहेगा। सादर धन्यवाद। प्रोफेसर सी पी गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य पार्टी