- अब तक भोजपुरी व हिन्दी दर्जनों एलबम में कर चुके हैं काम
जौनपुर भगवान शंकर की नगरी कहे जाने वाले जिले के त्रिलोचन महादेव बाजार निवासी रियल हीरो की मिशाल पैदा करने वाले भोजपुरी फिल्म अभिनेता चन्दन सेठ का अभिनय से लोगों को मंत्रमुग्ध कर देने में जवाब नही।
इस कलाकार की अभिनय का जादू ही कुछ ऐसा है।महज 18 वर्ष की उम्र में ही चन्दन ने अभिनय की दुनिया में अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी।चन्दन ने भोजपुरी एलबम से अपने अभिनय की शुरूआत की।पहला एलबम देवी गीत टी-सीरिज से ‘शेरवा पर बईठल माई’ से शुरूआत की।इसके बाद एक पर एक आॅफर आने शुरू हो गऐ।चन्दन ने आज दर्जन भर से ज्यादा भोजपुरी व हिन्दी एलबमों में काम किया है।महज 18 वर्ष की उम्र से ही अभिनय की दुनिया में कदम रखा और अपने अभिनय के बल पर आज दर्जन भर से ज्यादा एलबम में काम कर चुके है।चन्दन ने डांस एक्टिंग की ट्रेनिंग भी ली है।चन्दन का लक्ष्य भोजपुरी व हिन्दी फिल्मों में सफल कैरियर बनाने का है।बहुत जल्द चन्दन भोजपुरी फिल्म रंगीला बनारस,बैरी कंगना फिर से की शूटींग मिर्जापुर,वाराणसी व जौनपुर शहर के रमणीय स्थलों पर करेंगे।चन्दन की आने वाली हिन्दी एलबम ‘बेवफा की याद’ ‘रात कटे तारे गिन गिन बहुत ज्लद युट्युब पर देखने को मिलेगा।चन्दन की हाल ही में रिलीज भक्ती गीत ‘त्रिलोचन धाम हो’ युट्युब पर धमाल मचाऐ हुए है।जो लोगों द्घारा खुब पसन्द किया जा रहा है।चन्दन अभिनय की दुनिया में रूचि रखने वाले आगे इस क्षेत्र में नाम कमाना चाहते है।और अपने अभिनय को विश्व पटल पर चमकाना चाहते है।चन्दन अभिनय के साथ-साथ देश के प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान से प्रेरित होकर समय समय पर स्वच्छता अभियान भी चलाते है।चन्दन समाज सेवा में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।ज्ञात हो लाॅक डाउन में चन्दन ने राहगीरों को भोजन सहित राशन वितरण किया।ठंड के मौसम में गरीब व असहायों में कंबल वितरण,व अलाव की व्यवस्था व गर्मी में राहगीरों के लिए जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था भी करते रहते है।चन्दन अब तक 35 हजार से ज्यादा पौधों का पौधरोपण भी कर चुके है।चन्दन के चाहने वाले उन्हे रियल हीरो के नाम से भी जानते है।चन्दन के कार्य को देखते हुए उन्हे कई बड़े मंचो पर सम्मानित भी किया जा चुका है।चन्दन अभिनय के साथ-साथ समाजसेवा से भी जुड़े रहते हैं।