महराजगंज l श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के हरपुर तिवारी में स्थित एक निजी विद्यालय के प्रबंधक पर कक्षा दसवीं के एक छात्र को बेरहमी से पीटे जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पुलिस को दिए गए तहरीर में श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कुड़वा उर्फ मुड़कटिया निवासी आशीष कुमार पासवान ने बताया कि उसका छोटा भाई अमन पासवान आर के कांवेंट स्कूल हरपुर तिवारी में कक्षा दसवीं में पढ़ता है बुधवार को वह स्कूल में पढ़ने गया था । कक्षाओं में शोर शराबा सुनकर स्कूल के प्रबंधक इरफानुल्लाह उर्फ रईश ने मेरे भाई को लकड़ी के फट्टे से बेरहमी से पीटाई कर दी। जब उसने मारने का कारण पूछा तो वह जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए नाम काटने की धमकी देने लगे। उनके मारने से अमन का हाथ फट गया है तथा पैरों में भी गंभीर चोटें आईं है।
प्रबंधक इरफानुल्लाह ने बताया कि कक्षा में पढ़ा रहे एक अध्यापक के साथ कुछ छात्रों ने अभद्रता किया था। अध्यापक ने अमन और एक अन्य छात्र का नाम बताया। इसी बात को लेकर छात्रों को पिटा गया था।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।