कठूमर। दिनेश लेखी। ग्राम पंचायत सोंखर में प्रशासन गांवों के संग अभियान 2021 के तहत कैंप सरपंच भजन खींची की अध्यक्षता मे आयोजित हुआ।
जिसमें आवासीय पट्टा प्रधान मंत्री आवास योजना जन्म मृत्यु पंजीकरण बिजली विभाग कृषि विभाग राजस्व विभाग सहित कई विभागों की समस्याओं को समाधान किया गया ।
ग्राम विकास अधिकारी हितेश शर्मा ने बताया कि आवासीय पट्टे के कुल 309 आवेदन प्राप्त हुए जिनमे 290 आवेदन सही पाए गए। जो की अब तक अलवर जिले मे सर्वाधिक है एवं नवजात शिशुओ का उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा विकास अधिकारी डॉ समय सिंह मीणा ने केक काटकर जन्मदिन मनाया । इस मौके पर उपखंड अधिकारी रामकिशोर मीणा विकास अधिकारी समय सिंह मीणा तहसीलदार हनीफ खान सीडीपीओ आशा गुर्जर अतिरिक्त विकास अधिकारी योगेश टांक, योगेश सैनी, मनोज भरद्वाज, रिमांशु शर्मा, देवकरण, हंसराज, राजू खटीक सहित 22 विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।