नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा प्रत्येक वार्डों में होगा रजिस्ट्रेशन
बदलापुर (जौनपुर)
नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सिंह के द्वारा सोमवार को वृद्धा, विधवा व दिव्यांग पेंशन के पंजीकरण के लिए भलुआही वार्ड नं 8 प्रथामिक विद्यालय पर कैंप लगाया गया।अध्यक्ष सीमा सिंह ने बताया कि ग्रामीणों के मांग पर नगर पंचायत में प्रत्येक वार्डों में प्रतिदिन कर्मचारियों द्वारा कैंप लगाकर वृद्धा विधवा एवं विकलांग के लिए आवेदन निशुल्क किया जायेगा। फार्म पूरा होने पर समाज कल्याण विभाग में जमाकर जल्द से जल्द लोगों को सुविधाएं मिलने लगे। यही हमारी प्रथामिकता एवं नैतिक जिम्मेदारी है। नगर पंचायत के लोगों के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छूड़ेगी। लोगों के सुविधा प्रदान कराते हुए तीव्र गति से आवेदन कराने के लिए इस कैंप का आयोजन किया गया। वही चेयरमैन प्रतिनिधि वैभव सिंह सोमवार को उक्त विद्यालय पर फीता काटकर इस आयोजन का शुभारंभ किया। उन्होंने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि 500 रुपये प्रति माह मिलने वाली पेंशन राशि को उत्तर प्रदेश सरकार ने दो गुना कर दिया है। पेंशन राशि में बढ़ोतरी के लिए प्रदेश सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि वृद्धा, विधवा व दिव्यांग तीनों पेंशन के लिए आधार कार्ड, पास बुक व आय प्रमाण पत्र की छाया प्रति तथा विधवा पेंशन के लिए पति का मृत्यु प्रमाण पत्र व दिव्यांग पेंशन के लिए दिव्यांगता प्रमाण पत्र भी आवश्यक है। इस अवसर पर सभासद पति मोहित सिंह, पीयूष मिश्रा, मोहरा देबी, रामा सिंह, अंकुर शुक्ल, सुनील तिवारी, सोनू, राम सिंह यादव, गणेश आदि लोग उपस्थित थे।