अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा थाना पिपराइच परिसर में आगामी त्योहार दशहरा, दुर्गापूजा आदि के दृष्टिगत थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं व मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी व सभी आयोजकों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी तथा सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट व टिप्पणी न करने के लिये युवको को समझाने के लिए कहा गया। अफवाहो पर ध्यान न देने की सलाह दी गयी एवं किसी भी विषम स्थिति में तत्काल थाने पर सूचना देने के लिए निर्देशित किया गया । साथ ही पिपराइच थानाक्षेत्र मे प्रतिमा विसर्जन के रुट का व विसर्जन स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
वही मीडिया से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया गोरखपुर द्वारा थाना पिपराइच एवं थाना तिवारीपुर पर संभ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरुओं व मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित करने वाले आयोजकों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी । इसी क्रम में थानाक्षेत्र मे प्रतिमा विसर्जन के रुट का व विसर्जन स्थल का मौके पर जाकर निरीक्षण किया गया एवं सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।
बाइट—वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर डॉक्टर गौरव ग्रोवर