गोरखपुर से अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद गोरखपुर महानगर के सेवार्थ विद्यार्थी, डीडीयू एनसीसी, एन.एस.एस तथा बी.आर.डी. मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक टीम के सहयोग से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्विद्यालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर आयोजन के संदर्भ में एबीवीपी राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की विशेष आमंत्रित सदस्य प्रो. उमा श्रीवास्तव ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल से ही समाज के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाये देते हुए आ रही है| कोरोना काल में समाज ने एबीवीपी के सेवा कार्य को देखा है| आज एबीवीपी गोरखपुर महानगर द्वारा स्वतंत्रता संग्राम के अप्रतिम योद्धा नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, जिन्होंने कहा था ‘तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हे आजादी दूंगा’ की जयंती की के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया आज हमें खून देकर आजादी तो नही चाहिए किंतु समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए अभी भी त्याग और समर्पण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा रक्तदान करने से मनुष्य का शरीर निरोग और स्वस्थ रहता है। एक स्वस्थ मनुष्य को वर्ष में एक बार अवश्य रक्तदान करना चाहिए। एक बार रक्तदान करने से आप तीन लोगों का जीवन बचा सकते हैं। रक्त दान करने से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया पहले की अपेक्षा स्वस्थ होती है। रक्तदान शरीर मे मौजूद रक्त को पुनर्जीवित करने में सक्षम होता है। रक्तदान शरीर से अतिरिक्त आयरन निकालने का बेहतरीन तरीका है इसके लिए एबीवीपी द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओं तथा विश्विद्यालय के आम छात्र-छात्राओं ने बढ़- चढ़कर रक्तदान किया।