कठूमर।दिनेश लेखी। उपखंड मुख्यालय पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कठूमर में 5 जनवरी बुधवार को ब्लॉक स्तरीय पीईईओ पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य की समीक्षा बैठक का आयोजन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र सिंह कुशवाहा के तत्वाधान में किया गया। जिसमें 43 प्रधानाचार्य व शिक्षा अधिकारी उपस्थित हुए समीक्षा मीटिंग के प्रभारी मनोज कुमार शर्मा अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि उक्त समीक्षा बैठक में विभिन्न प्रकार के शैक्षिक नवाचार तथा बच्चों से संबंधित गुणवत्ता शिक्षा के बारे में चर्चा की गई जिसमें राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना रीडिंग कैंपेन के बारे में बताया गया कि किस तरह से 100 दिन के इस योजना के तहत कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को तीन ग्रुप बनाकर के बुनियादी क्षेत्रों पर कार्य करवाया जाएगा , कोरोना वैक्सीनेशन हेतु आयुवर्ग 15 से 18 वर्ष को चिन्हित कर वैक्सीन लगवाने हेतु निर्देश प्रदान किए।उसके बाद उमेश जैन द्वारा एमडीएम तथा पालनहार के बारे में जानकारी प्रदान की गई। सीबीईओ योगेंद्र सिंह कुशवाह द्वारा नीलामी , रैंकिंग पैरामीटर तथा साइकिल वितरण योजना छात्रवृत्ति योजना के बारे में सहयोग प्रदान हेतु समस्त पंचायत शिक्षा अधिकारियों को जानकारी प्रदान की गई। संदर्भ व्यक्ति महेंद्र सिंह द्वारा समसा द्वारा की जाने वाली गतिविधियों की उपयोगिता प्रमाण पत्र के बारे में जानकारी प्रदान की तथा संदर्भ व्यक्ति देशराज द्वारा निष्ठा प्रशिक्षण के बारे में जानकारी प्रदान की। कनिष्ठ अभियंता शंकर मीणा द्वारा निर्माण कार्य के बारे में बताया। अंत में प्रधानाचार्या श्रीमती विराज चौहान द्वारा बैठक में मौजूद सभी का आभार व्यक्त किया गया।