जौनपुर। NSUI के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने सब्जी मंडी स्थित इंदिरा भवन मे NSUI पदाधिकारीओ और विभिन्न कॉलेज के छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज विभिन्न संस्थानों और कॉलेज मे शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र अपने भविष्य को लेकर अवसाद मे है! पिछले 6 वर्षो से नौकरी के अवसर लगभग शुन्य है! अग्निवीर जैसी योजनाए सरकार की अदूरदर्शिता का परिणाम है! अगर ऐसा ही चलता रहा हो बेरोजगारी की समस्या एक नई महामारी का रूप ले लेगी ! प्रदेश के नौजवानो को अपने भविष्य के प्रति जागृत होना पड़ेगा!
बैठक को सम्वोधित करते हुए शहर अध्यक्ष विशाल सिंह हुकुम ने कहा कि छात्र शक्ति ही देश की दिशा तय करती है! देश और प्रदेश के युवाओं और छात्रों के प्रति अगर सरकार इसी प्रकार उदासीन रही हो वो दिन दूर नहीं जब ये उग्र होकर अपना अधिकार मांगने पर विवश हो जाएंगे! राहुल गाँधी जी की न्याय यात्रा देश की युवा और छात्र शक्ति के भविष्य निर्माण की दिशा मे एक नई इबारत लिखने जा रही है!