करहल : कस्बा के नरसिंह यादव इंटर कॉलेज में समाजवादी पार्टी की हुई चुनावी जनसभा में पूर्व सांसद तेज प्रताप यादव ने ऐलान करते हुए कहा जिस तरह भाजपा सरकार ने किसानों पर लाठी भांजी है उसी तरह आप लोग भाजपा के लोगों को लाठियों से खदेड़ दें। किसान इस अत्याचार को बोलेगा नहीं और अत्याचारी भाजपा सरकार को उखाड़ कर फेंकेगा।
विधायक सोबरन सिंह यादव का पूरा सम्मान होगा
करहल : चुनावी जनसभा मंच से सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने पिता मुलायम सिंह यादव के गुरु चौधरी नत्थू सिंह के बारे में कहा, दान से बड़ा त्याग होता है। नत्थू सिंह जी ने अपनी सीट छोड़कर जसवंत नगर से मेरे पिता मुलायम सिंह यादव को चुनाव लड़ा कर जितया था। इसी तरह करहल विधानसभा क्षेत्र से निवर्तमान विधायक सोबरन सिंह यादव ने मेरे लिए यह सीट त्याग दी है। अखिलेश यादव ने कहा, सरकार आने पर चौधरी नत्थू सिंह जी के पुत्र पूर्व राज्य मंत्री सुभाष चंद्र यादव एवं सोबरन सिंह यादव को पूरा सम्मान दिया जाएगा।
भाजपा नेता झूठे और जुमलेबाज
करहल : चुनावी जनसभा के दौरान करहल विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंच से भाजपा नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा, इनके नेता झूठे हैं, जुमलेबाज हैं। इनसे बचकर रहें।
आईटी के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देंगे
करहल : चुनाव प्रचार मंच से अखिलेश यादव ने ऐलान करते हुए कहा, आशा कार्यकर्ती, रोजगार सेवकों, बीएड टीईटी, के अलावा जो भी संविदा कर्मी हैं सभी को सरकार आने पर स्थाई किया जाएगा। करहल के डेंटल कॉलेज में मुलायम सिंह यादव ने शिक्षा प्राप्त की है और वही शिक्षक से रिटायर हुए हैं इस कॉलेज को सरकार आने पर यूनिवर्सिटी का दर्जा दिया जाएगा। आईटी के क्षेत्र में दो लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा।
300 यूनिट बिजली फ्री प्रदेश की जनता को देंगे
करहल : अखिलेश यादव ने ऐलान करते हुए कहा, समाजवादी पार्टी की प्रदेश में सरकार आने पर 300 यूनिट बिजली उपभोक्ता को मुफ्त बिजली दी जाएगी किसानों के नलकूपों को फ्री बिजली दी जाएगी।