महराजगंज जौनपुर क्षेत्र के श्री उमा महेश्वर संस्कृत महाविद्यालय कोल ढेमा के प्रांगण में 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई विद्यालय प्रांगण में प्राचार्य डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र द्वारा झंडा रोहण करते हुए छात्र-छात्राओं द्वारा राष्ट्रगान प्रस्तुत करते हुए भारत माता की जय एवं महात्मा गांधी अमर रहे एवं लाल बहादुर शास्त्री अमर रहे के नारे लगाए गए वहीं आवासीय छात्रों एवं विद्यालय के छात्रों द्वारा स्वस्तिवाचन पाठ करते हुए वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजन किया गया तथा छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया वहीं प्राचार्य डॉ. ज्ञान प्रकाश मिश्र द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए कहां की बापूजी कहते थे कि किसी भी समाज का विकास तभी संभव है जब उसमें हर किसी को समान अधिकार मिले तथा वहीं छात्रों को राष्ट्रपिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन के बारे में विस्तार से बताया गया अंत में छात्रों को मिष्ठान वितरित कर कार्यक्रम समापन किया गया। इस मौके पर गीता देवी, अमित कुमार पाण्डेय, उपदेश मिश्र, रमाशंकर मिश्रा, वीरेंद्र उपाध्याय, दिनेश मिश्रा, मनोज तिवारी, उपस्थित रहे।