महराजगंज श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के महराजगंज गोरखपुर मार्ग पर कतरारी में गुरुवार को सुबह नौ बजे रोडवेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत हो गई। गोरखपुर जनपद के गुलहरिया थाना क्षेत्र के मीरापुर गाँव के निवासी रमेश गुप्ता पुत्र बदरी गुप्ता जो पेशे से इलेक्ट्रीशियन का कार्य करता था । गुरुवार सुबह नौ बजे डिश बनाने श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के गोधवल क्षेत्र में आ रहा था। अभी वह कतरारी चौकी से 100 मीटर आगे ही पहुँचा था। तभी रोडवेज बस की चपेट में आ गया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद बस का चालक बस छोड़कर मौके से फरार हो गया। मौजूद लोगों ने घटना की सूचना कतरारी पुलिस चौकी को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।