कठूमर । दिनेश लेखी। उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को कोरोना का बड़ा विस्फोट हुआ है । अलवर जिले में शुक्रवार को आए 10 मामलों में से सर्वाधिक 9 मामले कठूमर क्षेत्र में आए हैं। जिनमें तीन निजी विद्यालयों के 5 छात्र शामिल हैं ।
जानकारी के अनुसार कठूमर में टैगोर पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रह रहे कक्षा नवी एवं दसवीं के 3 , अर्रूवा के सुभाष पब्लिक स्कूल का एक और एक छात्र तो तुसारी में पॉजिटिव मिला है ।
टैगोर स्कूल में 3 बच्चों की पॉजिटिव रिपोर्ट सामने आने पर कठूमर सीएचसी प्रभारी डॉ हेमंत वर्मा व तेजसिंह चौधरी के नेतृत्व में चिकित्सा विभाग की टीम स्कूल पहुंची और पॉजिटिव बच्चों के नजदीक संपर्क में आने वाले 50 छात्रों का सैंपल लिया। और तीन सौ बच्चों की थर्मल स्केनिंग की गई।
इधर पॉजिटिव आए बच्चों को होम आइसुलेशन में स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। उपखंड प्रशासन ने आदेश जारी करते हुए संबंधित स्कूलों को आगामी आदेश तक बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। और स्कूलों में सैनिटाइजर करवा दिया गया टैगोर स्कूल के हॉस्टल जिस कमरे में यह छात्र रह रहे थे उस कमरे को सील कर दिया गया है।
इनका क्या कहना है
————————————
*क्षेत्र में पांच छात्रों के पाजिटिव आने के बाद सम्बंधित स्कूलों को फिलहाल बंद करने के आदेश दिये गये है।आगे नियमनुसार दिशा निर्देश दिए जाएंगे।*
*रामकिशोर मीणा*
*एसडीएमकठूमर*
*ब्लॉक में शुक्रवार को 5 पॉजिटिव छात्रों सहित नौ पॉजिटिव के सामने आए हैं ।सभी को होम आईसोलेशन पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में रखा गया है। और उचित दवाई दी गई है। इन सभी पॉजिटिव के संपर्क में आए लोगों के सैंपल भी ले लिए गए हैं।*
*डॉ रवि राज ब्लॉक सीएमएचओ कठूमर*