कठूमर से दिनेश लेखी की रिपोर्ट
कठूमर। उपखंड मुख्यालय पर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं को बैठने के लिए कस्बे के भामाशाह रामबाबू गुप्ता ने भेंट किया।
भामाशाह के सुपुत्र राजाबाबू गुप्ता ने बताया कि कस्बे की बालिका स्कूल में बेटियों को बैठने के लिए सर्दी के मौसम को देखते हुए ठंड अधिक होने के कारण नीचे बैठने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इस को देखते हुए विद्यालय को लगभग 150 फुट लम्बी कार्पेट का बंडल बाजार से खरीद कर स्टाफ मौके पर ही सौंपी।
इस मौके पर अध्यापक जगमोहन जाटव ने कहा कि बालिका विद्यालय के समस्त स्टाफ ने भामाशाह रामबाबू गुप्ता को इस महान कार्य के लिए धन्यवाद दिया तथा आगे भी कस्बे के भामाशाह आगे आकर बालिका स्कूल को सहयोग करें ।
इस मौके पर भामाशाह रामबाबू गुप्ता एवं ताराचंद व्याख्याता ,बीना मीना वरिष्ठ अध्यापिका ,फूलो मीना अध्यापिका, मोरध्वज मीणा शारीरिक शिक्षक, सरवन लाल गुर्जर अध्यापक प्रीति खंडेलवाल अध्यापिका जगमोहन जाटव अध्यापक सहित विद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।