महराजगंज।परतावल ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत राजपुर रानीपुर में श्री श्री रुद्र महायज्ञ को लेकर निकली भब्य कलशयात्रा । मिली जानकारी के अनुसार राजपुर में स्थित श्री रामेश्वर शिव मंदिर के परिसर में आयोजित श्री श्री रुद्रमहायज्ञ की सफलता के लिए आयोजक मण्ड़ल के सदस्य गण जोर शोर से लगे हुए थे।।कलश यात्रा को भब्य बनाने के लिये कार्यकर्ता जी जान से लगे हुए हैं।कलशयात्रा राजपुर से निकलकर रानीपुर, कतरारी से होते हुए भटहट से जल भरने के लिए बरगदही शिव मंदिर पहुंची। पुनः कलशयात्रा बरगदही से जल भरकर भटहट के बैरियर तिराहे से होते हुए दलाल चौराहे से यज्ञस्थल राजपुर पहुँची।कलशयात्रा का नेतृत्व यज्ञसंचालक त्यागी जी महाराज ने किया।कलशयात्रा में शामिल लोगों के लिए जगह जगह जलपान की भी व्यवस्था की गई थी।कलशयात्रा में झांकी, हाथी,घोड़े आकर्षक के केंद्र बने हुए थे।कलशयात्रा में सभी लोग भक्ति गीतों से भक्ति रस में डूबे हुए थे।कलशयात्रा में कथावाचक उपेन्द्र दास जी महराज, यज्ञाचार्य राकेश कुमार पाण्डेय रहे।