कठूमर। दिनेश लेखी। उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत नाहर खोहरा में प्रशासन गांवों के संग शिविर का आयोजन सरपंच धापा देवी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया ।
ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम मीणा ने बताया कि शिविर में राज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं का लाभ जरूरतमंदों को मिले इसके लिए विभिन्न विभागों से जुड़ी योजनाओं में जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित किया । इस दौरान शिविर मे आवासीय पट्टे,प्रधान मंत्री आवास योजना जन्म मृत्यु पंजीकरण बिजली विभाग कृषि विभाग राजस्व विभाग सहित कई विभागों की समस्याओं को समाधान किया गया। पात्र लाभार्थियों को मौके पर कृषि विभाग द्वारा 1 स्प्रे मशीन एवं 85 पट्टे एवं 2 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति और जाँब कार्ड मौके पर वितरित किये ।
नवजात शिशुओ का उपखंड अधिकारी लाखन सिंह गुर्जर ,विकास अधिकारी डॉ समय सिंह मीणा ने केक काटकर बेटी जन्मोत्सव मनाया।
इस मौके पर लक्ष्मणगढ़ एसडीएम लाखन गुर्जर ,तहसीलदार अंकित गुप्ता, विकास अधिकारी समय सिंह मीणा, सहायक विकास अधिकारी बाबूलाल मीणा, ब्लॉक समन्वयक मनोज भारद्वाज, ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम मीणा, प्रकाश गुर्जर ,लखन गुर्जर कनिष्ठ सहायक, बलवीर बंसल, राहुल चौधरी, राजू खटीक, भजनीराम मीणा अन्य विभागों के अधिकारी कर्मचारी नायब तहसीलदार अशोक शर्मा, रवि कुमार कनिष्ठ सहायक उपखंड कार्यालय लक्ष्मणगढ़, महिला सुपरवाइजर सीमा देवी ,अशोक गुर्जर आदि मौजूद रहे।