कठूमर। दिनेश लेखी। पुलिस थाना बहतूकला द्वारा थाना क्षेत्र में अवैध देशी शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गठित टीम ने शनिवार को अवैध देशी शराब की सात पेटी के साथ एक मोटरसाइकिल सहित दो अपराधी किए गिरफ्तार।
थाना अधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि मुखबिर खास ने सूचना दी एक मोटरसाइकिल पर सवार दो शख्स कठूमर रोड से भनोखर रोड की तरफ मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक के कट्टों की बनी हुई झोली लटकी हुई है। तथा दोनों के बीच एक बोरी रखी हुई है। जिसमें अवैध शराब है।
सूचना पर पूर्व में गश्त पर रवाना हुए बसेठ पेट्रोल पंप के पास धर्मकांटा पर मोटरसाइकिल की नाकाबंदी की गई।
इस दौरान नाकाबंदी में कठूमर की तरफ से मोटरसाइकिल को लेकर दो व्यक्ति आए हुए दिखाई दिए जिसको टीम द्वारा रोका गया और चेक किया गया तो मोटरसाइकिल पर प्लास्टिक के कट्टों की बनी झोली में तीन पेटी अवैध शराब व मोटरसाइकिल पर रखी बोरी में कुल 4 पेटी अवैध शराब मिली। मोटरसाइकिल चालक ने पीछे बैठे व्यक्ति के नाम पते पूछे गए तो चालक ने अपना नाम शिम्भूसिंह पुत्र हरीसिंह निवासी सलेमपुर और मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति का नाम धीरसिंह पुत्र मूलसिंह निवासी सलेमपुर बताया। दोनों व्यक्तियों से देशी शराब की सात पेटियां के संबंध में लाइसेंस परमिट के बारे में पूछा गया तो नहीं होना पाया गया।
उक्त दोनों शख्स का यह कृत्य दण्डनीय अपराध पाये जाने पर शराब व मोटरसाइकिल को जप्त कर मुलजिमान को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
विशेष टीम के सदस्य हनुमान सहाय उप निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बहतूकला धारासिंह सहायक उप निरीक्षक, प्रधान कांस्टेबल, धीरेंद्र कांस्टेबल, सुखराम कांस्टेबल आदि उक्त कार्यवाही में आसूचना अधिकारी प्रधान कांस्टेबल की अहम भूमिका रही।