कठूमर। दिनेश लेखी। कस्बा निवासी महिला श्रद्धालु माया देवी व शारदा देवी ने बताया कि शनिवार 25 दिसंबर को तुलसी दिवस को लेकर तुलसी के पौधे का विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की गई। और प्रत्येक महिला ने अपने घर सहित आसपास के घरों में तुलसी लगाने की शपथ ली। इस मौके पर युवा छात्रा श्रद्धालु रुचि शर्मा ने तुलसी से होने वाले लाभों को लेकर बताया कि मानव जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को अपनाते हुए प्रत्येक स्वस्थ आदमी को भी प्रतिदिन प्रातः खाली पेट तुलसी के तीन पत्ते नियमित लेने चाहिए जिससे प्रतिरोधक क्षमता यथावत बनी रहे। और तुलसी पौधा ही नहीं वरन अमृत संजीवनी है जो अनेकों प्रकार के कीटाणु व विषाणुओ से मानव जीवन में रक्षा कवच का कार्य करती है। इस मौके पर केशर देवी, शकुंतला देवी, ललिता देवी, शशि साहू,उषा देवी, रजनी साहू, आदि मौजूद रहीं।