- जनपद बहराइच के तहसील महसी में आयोजित हुआ बहुआयामी शिविर।
चित्र संख्या 01 से 04 तक तथा फोटो कैपशन
बहराइच 30 नवम्बर। जिले के पात्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरणों के वितरण एवं चिन्हॉकन, दिव्यांग पेंशनरों के आधार फीडिंग, यू.डी.आई.डी. कार्ड का रजिस्ट्रेशन, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र निर्गत किये जाने, वैक्सीनेशन तथा आयुष्मान कार्ड वितरण किये जाने के उद्देश्य से तहसील परिसर में आयोजित किये गये बहुआयामी शिविर के दौरान विधायक महसी सुरेश्वर सिंह के प्रतिनिधि अखण्ड प्रताप सिंह द्वारा मौजूद गणमान्य व संभ्रान्तजन तथा अधिकारियों के साथ 50 दिव्यांगजनों को ट्राइसाईकिल, 100 को बैसाखी, 05 कान की मशीन तथा 02 दिव्यांगजन को स्मार्ट कैन/छड़ी का वितरण किया गया।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ए.के. गौतम ने बताया कि बहुआयागी शिविर के दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण विमाग द्वारा 25 लाभार्थियों को शादी अनुदान योजनान्तर्गत स्वीकृति प्रमाण पत्र, स्वास्थ विभाग द्वारा 20 लोगों को आयुष्मान कार्ड के वितरण के साथ-साथ यूडीआईडी कार्ड हेतु 30 दिव्यांगजनों का पंजीकरण किया गया। श्री गौतम ने बताया कि शिविर के दौरान मौजूद दिव्यांगजन व अन्य जनमानस के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए हेल्थ कैम्प तथा टीकाकरण की भी व्यवस्था की गयी थी। शिविर के दौरान मौजूद लोगों को आसन्न निर्वाचन में मतदान हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से मतदाता शपथ भी दिलायी गयी।
इस अवसर पर तेजवापुर के ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि रमाकर पाण्डेय, विधानसभा संयोजक महसी राम निवास जायसवाल, मण्डल अध्यक्ष तेजवापुर शशिकांत त्रिपाठी, मण्डल महामंत्री महसी भुवन मिश्र सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य संभ्रान्तजन, उप जिलाधिकारी महसी रामदास, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी महसी, एम.ओ.आई.सी. महसी व नायब तहसीलदार सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
*जनपद बहराइच से सतीश तिवारी की खास खबर*