महराजगंज जौनपुर क्षेत्र के सराय दुर्गा दास गांव के नख़तपुर के निवासी अनूप मिश्रा का चयन एन पी सी आई एल में वैज्ञानिक पद पर हुआ जिसकी जानकारी होते ही क्षेत्र एवं घर पर खुशी व्याप्त हुई लोगों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया वार्ता के दौरान अनूप ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रारंभिक शिक्षा हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल जौनपुर एवं इंटरमीडिएट की पढ़ाई उमा नाथ सिंह विद्यालय से हुई तथा उज्जैन की टाट पक्ष जेईई मेंस के थ्रू एमएनआईटी इलाहाबाद से बीटेक की उपाधि केमिकल साइंस से प्राप्त की और गेट की परीक्षा में अच्छी रैंक के आधार पर इनका चयन साइंटिफिक ऑफीसर वैज्ञानिक के पद पर न्यूक्लियर पावर कॉरपोरेशन आफ इंडिया में हुआ। अनूप के पिता चंद्र प्रकाश मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि बेटे का प्रारंभ से ही अपने लक्ष्य के प्रति सजग और सतत परिश्रम ही इनका मूल स्रोत था और सुरु से ही वैज्ञानिक बनने का सपना था जो आज पूरा हुआ। इस मौके पर बधाई देने वालों के क्रम में ब्राह्मण संगठन के जिला अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार दुबे, नागेंद्र मिश्र वशिष्ठ, सुरेंद्र तिवारी, श्याम मिश्र, पंकज उपाध्याय जगदीश उपाध्याय ,अजय मिश्रा राजेश उपाध्याय, विनोद पांडे ने बच्चे की सफलता पर बधाई देते हुए खुशी जाहिर की।