राउमावि में विधायक बैरवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम
कठूमर। दिनेश लेखी
कठूमर। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में रविवार को वार्षिक उत्सव एवं पारितोषिक वितरण समारोह विधायक बाबूलाल बैरवा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया
प्रधानाचार्य विराज चौहान ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कठूमर सरपंच शेरसिंह मीणा ने की तथा विशिष्ट अतिथि अवधेश बैरवा उपाध्यक्ष एससी वित्त विकास आयोग राजस्थान तथा विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा रहे। कठूमर सरपंच शेरसिंह मीणा एवं अवधेश बैरवा तथा उपनिदेशक योगेंद्र सिंह कुशवाहा द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वहीं विद्यालय के छात्रों द्वारा अतिथियों के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया विद्यालय परिवार की ओर से आए हुए अतिथियों का साफा माला पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बाबूलाल बैरवा ने संबोधित करते हुए बच्चों से कहा कि शिक्षा के प्रति लक्ष्य बनाकर कड़ी मेहनत करें सौ परसेंट अंक लाकर विधानसभा का नाम ऊंचा करें वही इस मौके पर विद्यालय परिसर में इंटरलॉकिंग टाइल कार्य कराने तथा अंबेडकर पार्क में सामुदायिक बनाने के लिए ग्राम पंचायत को फंड देने की घोषणा की और कठूमर को आने वाले 11 मार्च को नगर पालिका घोषित कर दी जाएगी
वही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे सरपंच शेरसिंह मीणा ने छात्र एवं छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा शेरनी का दूध है जो जितना पिएगा उतना दहाड़ेगा ऐसा संस्कार है जो व्यक्ति को साधारण परिवार में जन्म देने के बाद भी उसे महान बना देती है। शिक्षा के प्रति सजग होकर अपना उज्जवल भविष्य बनाएं।
सरपंच शेरसिंह मीणा ने विधायक से मांग की है कि विधायक निधि कोष से ग्राम पंचायत कठूमर को विकास का फंड दिया जाए जिससे समुचित विकास हो सके।
वही प्रधानाचार्य ने बताया कि सरपंच शेर सिंह मीणा के कर कमलों द्वारा कक्षा 1 से 12 तक प्रत्येक कक्षा से प्रथम व द्वितीय स्थान पर रहे छात्र छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर सम्मानित किया।
इस मौके पर एससी वित्त विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश बैरवा, विधायक पुत्र अमिताभ बैरवा, विधायक निजी सचिव वीरू बैरवा, उपनिदेशक योगेंद्र कुशवाहा ,कठूमर सरपंच शेर सिंह मीणा, कैलाश मीणा, जगराम वैद्य, विजेंद्र चौधरी, प्रकाश चौधरी, समय सिंह चौधरी, भोबल नेता ,जाटव समाज अध्यक्ष महेश जाटव, हीरालाल जाटव, अशोक वर्मा ,शिवलाल जाटव, प्रह्लाद बसेठ, संतोष कैरव,दुलीचंद जाटव , खिच्चूराम जाटव तथा बाल्मीकि समाज से राजवीर बाल्मीकि युवा अध्यक्ष, अशोक, शैतान, अमित , जीतू तथा विद्यालय स्टाफ से हंसराज मीणा उप प्रधानाचार्य, महेश चौधरी, उमेश ,जमुना प्रसाद शर्मा ,श्यामसुंदर कौशिक, शिब्बो पीटीआई,भूमीदत्त शर्मा सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा ।वही विद्यालय के सभी बच्चों को स्टाफ द्वारा भोजन भी कराया गया