अमेठी वर्तमान भाजपा सरकार के 70 साल यूपी बेहाल के नारे से जनता के आंख की किरकिरी बनी हुई है ।प्रशासन के दावे हवा हवाई साबित हुए। लोगों को आवागमन के लिए अभी तक एक अदद सड़क भी नहीं मिल सकी है। जिससे गांव वालों को कीचड़ युक्त रास्ते से होकर आना जाना पड़ता है ।
अमेठी जनपद के विकास खंड अमेठी के ग्राम जयरामपुर मजरे रेभा में ग्रामीणों के आने जाने के लिए अभी तक सड़क नहीं बनी है। यहां पर आने वाले जनप्रतिनिधि द्वारा जनता की नब्ज पकड़ कर वादा तो करते हैं लेकिन उन्हें पूरा करने में दिलचस्पी नहीं दिखाते हैं। आज जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति की पुत्री अंकिता प्रजापति ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वर्तमान विधायक को देखना चाहिए कि जयरामपुर गांव के लोग कितनी परेशानी में हैं। उनकी परेशानियों को दूर करने का प्रयत्न करना चाहिए । मेरे पिता वर्तमान सरकार की साजिश का शिकार हो गए हैं। उनको छुड़ाने के लिए मै जनता के दरबार में पहुंचकर आपसे न्याय मांगती हूं ।आपका एक वोट मेरे पिता को जेल से बाहर आने में मदद करेगा। मेरी माता महाराजी देवी के विधायक बनते ही गांव की सड़क प्राथमिकता से बनाई जाएगी जिससे लोगों को आने जाने में असुविधा का सामना करना नहीं पड़ेगा ।
अमेठी से वसीम की रिपोर्ट