गोरखपुर।गोरखपुर में दिल दहला देने वाली घटना: युवक ने की आत्महत्या मां-बेटी ने खाया जहर,मां और बहन की भी मौत गोरखपुर में हरपुरबुदहट थाना क्षेत्र के कुचडेहरी गांव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है,जहां एक 18 वर्षीय युवक मोहित ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे को फंदे से झूलता देख मां और बहन ने भी सदमे में आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। इलाज के दौरान मां और बहन की भी मौत हो गई,मृतक की पहचान मोहित कन्नौजिया के रूप में हुई है, जो मुंबई में काम करता था और हाल ही में गांव आया था। बुधवार को वह अपनी मां कौशिल्या देवी और बहन सुप्रिया के साथ दवा लाने जा रहा था। रास्ते में किसी बात को लेकर मां से कहासुनी हो गई, जिससे आहत होकर वह घर लौट आया और खुद को कमरे में फांसी लगा ली।
घर लौटने पर मां और बहन ने जब मोहित को फंदे से लटका देखा, तो उन्होंने भी विषाक्त पदार्थ खा लिया। उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने कौशल्या और बेटी सुप्रिया को भी मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक विवाद को आत्महत्या का कारण बताया जा रहा है,हालांकि पुलिस मानसिक तनाव और आर्थिक तंगी की दिशा में भी जांच कर रही है।ग्रामीणों के अनुसार, परिवार लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा था।फिलहाल इस दिल दहालाने वाली घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
राजघाट राप्ती पर एक साथ जली भाई बहन और माँ की तीन चिताएं बीते बुधवार को हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के कूचडेहरी गाव में बेटे ने लगाया फांसी, तो पुत्र और भाई मोह में माँ और बेटी ने भी जहर खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली, इस ह्रदयविदारक घटना ने गाव से लेकर जिले तक लोगो को झखझोर कर रख दिया कूचडेहरि गाव में मातम, हर कोई दुखी, गम माहौल मृतक भाई बहन के बाबा हरिलाल कन्नौजिया ने दी आज राप्ती नदी के राजघाट पर दी मुखाग्निl