परतावल भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम में महत्वपूर्ण किशोर किशोरियों में होने वाली बीमारी एनीमिया को कंट्रोल करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयरन की गोली प्रत्येक प्राथमिक विद्यालयों व इंटर मीडिएट कॉलेज तथा आंगनवाड़ी सेंटरो पर किशोर किशोरियों को आयरन की गोली सप्ताह में एक बार खिलाई जाती है ।
विगत कई वर्षों से चलाए गए अभियान में संतोषजनक परिणाम न मिलने पर केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार ने नेचुरल फूड के ऊपर ध्यान दिया जाने का विचार किया है इसी क्रम में सहजन का फल बहुत ही महत्वपूर्ण है,और जो आसानी से प्राप्त हो सकता है जिसे खाकर किशोर किशोरिया स्वस्थ रहेंगे और उनके अंदर खून की कमी भी नहीं पाई जाएगी इसी क्रम में प्रत्येक परतावल ब्लॉक के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक विद्यालय,उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ,इंटर मीडिएट कॉलेज,के प्रांगण में एक अभियान चलाकर सहजन की पौधा लगाया जा रहा है ।
जिससे आने वाले भविष्य में इसे खाकर एनीमिया को दूर भगाया जाएगा इस कार्यक्रम में किशोर स्वास्थ्य काउंसलर अनिरूद्ध गुप्ता,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी खंड शिक्षा अधिकारी परतावल के द्वारा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ,अध्यापक, आंगनवाड़ी की मदद से यह अभियान चलाया जा रहा है ।इसी क्रम में काउंसलर अनिरुद्ध गुप्ता द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल परिसर में हजन का पौधा लगाया गया।