रिपोर्ट हिमांशु यादव
जौनपुर। समाजवादी पार्टी के ज़िला कार्यालय पर शुक्रवार को लोकमाता, राजमाता अहिल्याबाई होलकर की 299वीं जयंती जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य की अध्यक्षता में मनाई गई। इस अवसर पर गोष्ठी का आयोजन कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए उपस्थित सपाजनों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अहिल्याबाई होल्कर से रानी अहिल्याबाई बनने का सफर आसान नहीं था।अहिल्याबाई ने राज्य को मजबूत करने के लिए अपने नेतृत्व में एक महिला सेना की स्थापना की. अहिल्याबाई ने महिलाओं को उनका उचित स्थान दिलाया।
उन्होंने कहाकि रानी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती 31 मई को मनाई जाती है। राजमाता अहिल्याबाई होलकर का जन्म 1725 में महाराष्ट्र के अहमदनगर के चौंडी गांव में हुआ था. वे अपने गांव के पूज्य मनकोजी शिंदे की पुत्री थीं. वे किसी राजघराने से ताल्लुक नहीं रखती थीं, लेकिन एक दिन राज्य की सत्ता उनके हाथ में आ गई। एक साधारण परिवार की लड़की असाधारण जिम्मेदारियां निभाने लगी.