गोरखपुर।गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के सिविल लाइन एमपी बालिका विद्यालय के सामने कृषि विभाग में तैनात कनिष्ठ सहायक अमन यादव की दो बहनों पूजा यादव और साक्षी यादव को सिरफिरे मौसेरे भाई ने मारी गोली फिर अपने को मारी गोली घटनास्थल पर पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी और कैंट पुलिस पहुंचकर तीनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया सिरफिरे ने दिनदहाड़े घर में घुसकर दो बहनों को गोली मारने के बाद खुद को भी मारी गोली, तीनों की हालत गंभीर मेडिकल कालेज रेफर गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में हुई वारदात कृषि विभाग में तैनात कनिष्ठ सहायक के पद पर तैनात अमन यादव की दो बहनों को मारी गोली पूजा यादव (28 वर्ष) और नैंसी यादव (20 वर्ष) को सिरफिरे ने घर में घुसकर मारी गोली सिरफिरे ने बाहर निकलने के बाद खुद को भी गोली मार ली घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी और कैंट पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गंभीर हालत में तीनों को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया सिरफिरा आजमगढ़ का रहने वाला दूर का रिश्तेदार बताया जा है प्रेम प्रपंच का मामला होने का संदेह पूजा की कुछ दिन पहले दूसरी जगह मंगनी हो गई थी दोपहर में वारदात को दिया दूसरे जगह शादी तय होने से छुब्ध होकर वारदात को अंजाम देने का संदेह मनदीप यादव नाम का आरोपी दूर के रिश्ते में मौसेरा भाई बताया जा रहा है पहले नैंसी फिर पूजा को मारा गोली, पेट और सीने में मारी गोली आरोपी ने खुद को भी पेट मे मारा गोली तीनों की हालत गंभीरl