- तालाब में नहाते समय दो बच्चों की मौत
आशपुरदेवसरा/प्रतापगढ़ तालाब में नहाते समय दो मासूम बच्चे गहरे पानी मे समाए, परिजन इलाज के लिए सीएचसी ले गए जहाँ चिकित्सको ने दोनों को मृत घोषित किया।परिजन शव घर ले जाने के लिए एम्बुलेंस का इंतज़ार करते रहे।काफी इंतज़ार के बाद वह पैदल रोते विलखते घर के लिए रवाना हुए।
प्रतापगढ़ मामला थाना आसपुर देवसरा के बिनेका गांव का है, आज दोपहर लगभग 11:30 जिसका नाम शनि जिसकी उम्र करीब 7 वर्ष और एक बच्चे का नाम जिग्नेश जिसकी उम्र करीब 9 वर्ष की है यह दोनों बच्चे गांव के तालाब में डूब कर मौत हो गई आनन-फानन में परिजन अमरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया, शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस का इंतजार करते रहे परिजन लेकिन एंबुलेंस ना मिलने के कारण पैदल ही इस चिलचिलाती धूप में शव को ले जाने को मजबूर हुए,
सवाल यह उठता है कि क्या प्रतापगढ़ जिले में एंबुलेंस की कमी है या डॉक्टरों की लापरवाही हैं, आखिर प्रतापगढ़ सीएमओ साहब क्या कर रहे हैं।
मण्डल हेड गिरजा शंकर निषाद