गोरखपुर। आस्था के महापर्व छठ पर्व को छठ व्रती महिलाएं घाटों पर अपने-अपने त्यौहार को कुशलता पूर्वक मनाए जनपद के आला अधिकारी राप्ती नदी के तट पर छठ घाटों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया राजघाट के राप्ती नदी पर रामघाट व गोरखनाथ धाम घाट रामगढ़ ताल साहित्य अन्य घाटों पर बनाए गए छठ व्रती महिलाओं बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखने की निर्देश दिए जहां एनडीआरफ एसडीआरएफ और गोताखोरों की टीम घाट पर रविवार को शाम से सोमवार के सुबह तक मौजूद रहकर अपने-अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करते हुए निरीक्षण करेंगे जहां किसी प्रकार की अनहोनी होने की घटना ना हो सके
घाटों पर साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा, लाइटिंग, खतरे के निशान पर बैरिकेडिंग आदि लगाई गई हैं किसी चिकित्सकीय आपात स्थिति से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने घाटों पर पुख्ता व्यवस्था है, ताकि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो। इस दौरान एडीजी जोन सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।