गोरखपुर । अपने जान की परवाना ना हुए अपने कर्तव्यों के प्रति कर्तव्यनिष्ठ शॉर्ट सर्किट से जल रही मां सहित दो बच्चियों को आंग से बचाने वाले 4 पुलिस जवानों को एडीजी जोन ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित कुशीनगर के थाना पटहेरवा क्षेत्रांतर्गत फाजिलनगर कस्बे में स्थित एक दुकान / प्रथम तल पर बने मकान में शार्ट सर्किट से आग लग गयी। इस सूचना पर तत्काल स्थानीय थाने के पुलिसकर्मी आरक्षी अर्जुन खरवार, आरक्षी आनन्द गुप्ता आरक्षी विनोद यादव आरक्षी सोहित यादव थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर देखा गया तो श्री रमेश गुप्ता की दुकान / मकान में भीषण आग लगी थी. बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में स्थित आवास स्थल पर श्री रमेश गुप्ता उपरोक्त की पत्नी व उनकी दो नाबालिग बच्चियाँ आग से पूरी तरह घिरी थी। पूरी दुकान मकान धुएँ से भरा था। आने-जाने का रास्ता भी आग की लपटों से भरा था। ऐसे में उक्त आरक्षीगण द्वारा अपनी जान की परवाह किये बिना तत्काल छत की ऊपरी दीवाल व कैटरेन को तोड़कर, कार्यवाही करते हुए अन्दर घुसकर उक्त महिला सहित दोनो बच्चियों की जान को बचाया गया। इस साहसिक कार्य के लिये क्षेत्रवासियों द्वारा सर्वत्र उक्त आरक्षीगणों की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। इस सराहनीय कार्य के लिये आज उपरोक्त पुलिसकर्मियों को एडीजी अखिल कुमार ने अपने कार्यालय में बुलाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किए और उनके इस कृत्य की प्रशंसा करते हुए भविष्य में इसी प्रकार और अच्छे कार्य करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।