अमित कुमार की रिपोर्ट
गोरखपुर।गोरखपुर के कोतवाली इलाके के जगन्नाथपुर में शनिवार की भोर में खपरैल का जर्जर मकान भरभराकर गिर गया। मलवे के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गयी और 5 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने घायलों को निकालकर जिला अस्पताल पहुचाया। जंहा सभी का इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार जगन्नाथ पूर स्थित एक खपरैल के मकान में रजत व उनका परिवार रहता है। सभी लोग रात में खाना खाकर सोए थे। शनिवार भोर में करीब 4 बजे अचानक खपरैल का मकान गिर गया जो काफी पुराना व जर्जर था।
घटना में 22 वर्षीय रजत उर्फ राजा की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भेज दिया। वही घटना में रागिनी पुत्री जितेंद्र गौड़, निर्मला पत्नी जितेंद्र गौड़, अनुराधा पत्नी सत्यनारायण, रानू पुत्र रामदुलारे और रामदुलारे पुत्र गंगा घायल हो गए। सभी लोगों का उपचार सदर अस्पताल गोरखपुर में चल रहा है।
मीडिया से बात करते हुए एसपी सिटी गोरखपुर ने बताया कोतवाली थानाक्षेत्र के जगन्नाथपुर कालोनी मे एक खपरैल मकान आज प्रातः ढह गया उक्त सूचना पर कोतवाली पुलिस व एन डी आर एफ टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए दबे हुए 06 व्यक्तियों को बाहर निकाला गया जिसमे से 01 व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है बाकी घायलो का इलाज सदर अस्पताल मे चल रहा है सभी खतरे से बाहर है।