जमुहाई जौनपुर राष्ट्रीय पी 0 जी0 कॉलेज जमुहाई के राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। समापन कार्यक्रम का प्रारंभ अकबाली शाह जी महाराज के मंदिर में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पी0 जी0 कॉलेज जमुहाई के प्रबंधक सुरेंद्र प्रताप सिंह एवं विशेष अतिथि राष्ट्रीय पी 0 जी0 कॉलेज जमुहाई के प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश पांडेय द्वारा पूजा कार्य के साथ प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के अगले क्रम में अतिथियों पर स्वयंसेवकों द्वारा पुष्पवर्षा करते हुए उनका भव्य स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम के बाद स्वयंसेवकों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमे एकल गीत,समूह गीत और अनेक सामाजिक विषयों जैसे शिक्षा का महत्व एवं सोशल मीडिया का छात्रों पर पड़ते बुरे प्रभावों पर एकांकी प्रस्तुत की गई। स्वयंसेवकों द्वारा एनएसएस के अंतर्गत सात दिवसों में उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को भी अपने भाषण के द्वारा प्रस्तुत किया गया। स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्रबंधक सुरेंद प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से समाज को मजबूती मिलती है जिससे एक स्वस्थ समाज का निर्माण होता है। आप सभी इसी तरह आगे भी सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहें। कार्यक्रम के विशेष अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मिथिलेश पांडेय ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी युवा हैं और अभी आप सभी के अंदर अपार ऊर्जा का भंडार है और राष्ट्रीय सेवा योजना का मुख्य लक्ष्य यही है कि आपकी इस ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में मोड़ना,जिससे एक स्वस्थ समाज के साथ- विकसित राष्ट्र का निर्माण हो सके। कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 प्रशांत सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से स्वयंसेवकों को उनके सामाजिक उत्तरदायित्वों का बोध होता है, और उन्हें अपने इसउत्तरदायित्वों को समझते हुए समाज में व्याप्त अनेक सामाजिक समस्याओं को दूर करने का संकल्प लेना होगा । सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए आकांक्षा मिश्र और शबीना बानो को विशेष पुरस्कार के साथ सभी प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कार्यक्रमाधिकारी डॉ0 तेजप्रताप सिंह द्वारा आए हुए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वयंसेविका तनु मिश्रा और आरती यादव द्वारा किया गया। कार्यक्रम के इस अवसर पर डॉ0 विजय प्रताप सिंह,डॉ0 इंद्रजीत सिंह,उपेंद्र कुमार सिंह, डॉ0 मंजूलिका यादव, डॉ0 नीरज दूबे,डॉ0 बाला जी,डॉ0 विटर भैया, डॉ0 सच्चिदानंद पांडे ,डॉ0 गुंजा गौंड, सोहनलाल,डॉ0 रणविजय सिंह,डॉ0 विजय बहादुर यादव,डॉ0 अजय सिंह,डॉ0 पारुली सिंह आदि महाविद्यालय के प्राध्यापक और कर्मचारी उपस्थित रहे।