परतावल बाजार पंचायत इण्टर कालेज परतावल में विद्यालय की प्रबन्धक जयंती त्रिपाठी ने फलदार पौधे आम का रोपण कर सभी लोगों को परिवेश को हर भरा रखने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर विद्यालय के विधिक सलाहकार विजय कुमार रावत ,धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी उपप्रबंधक प्रदीपकृष्ण त्रिपाठी ,वरिष्ठ समाजसेवी विनय पाण्डेय ने भी पौधरोपण किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिये वृक्षरोपण बहुत आवश्यक है। विद्यालय के प्रत्येक शिक्षक तथा प्रत्येक छात्र को कम से कम एक पौधा लगाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है । पौधारोपण के साथ साथ उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया गया । इसके पूर्व विद्यालय की प्रबन्धक जयंती त्रिपाठी ने विद्यालय के शिक्षको की बैठक कर नवीन शिक्षा सत्र के लिये कार्ययोजना पर चर्चा किया। विद्यालय में शिक्षा,स्वछता तथा अनुशासन को विशेष महत्व देने की आवश्यकता बताया। अधिवक्ता विजय कुमार रावत ने विद्यालय की उप्लब्धियन पर संतोष व्यक्त करते हुए इसको और आगे बढ़ाने का आह्वान किया। विद्यालय के संरक्षक धीरेन्द्र कृष्ण त्रिपाठी ने शिक्षकों से अपनी पूरी क्षमता का प्रयोग कर विद्यालय के शैक्षिक वातावरण को और अच्छा बनाने के लिये कहा।
विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार सिंह,रामनारायन,डा अंशुमान त्रिपाठी,सौरभ पाठक ने भी इस अवसर पर विचार व्यक्त किया।