कठूमर । दिनेश लेखी। विधानसभा क्षेत्र को चंबल पेयजल परियोजना से लाभान्वित करने के लिए बुधवार को राज्यसभा सांसद नीरज डांगी को जयपुर में ज्ञापन दिया गया।
एडवोकेट राजेंद्र सोमावत ने बताया कि सांसद ने राज्य सरकार से कठूमर खेड़ली क्षेत्र को चंबल के पानी दिलवाने का भरोसा दिलवाया तथा कठूमर की इस मांग को संसद में भी उठाने का आश्वासन दिया।
ज्ञापन में बताया कि कठूमर खेडली सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में पेयजल की बहुत किल्लत रहती है। खेडली व आसपास के गांव खारे पानी की समस्या से त्रस्त हैं। जिसमें फ्लोराइड की अधिकता की वजह से स्वास्थ्य के लिए लाभदायक नहीं है। क्षेत्र की जनसमस्याओं को सूची बद्व करने के उद्देश्य कठूमर चौपाल जन वार्ता कार्यक्रम प्रत्येक पंचायत क्षेत्र में आयोजित किए जा रहे हैं।जिसमें अधिकांश कठूमर खेडली सहित सभी पंचायतों के ग्रामीण चंबल पेयजल परियोजना की मांग कर रहे हैं। यह मांग क्षेत्र की बहुत पुरानी मांग है। कठूमर खेड़ली की गंभीर समस्या पर जनहितार्थ निर्णय लेते हुए संसद में क्षेत्र की समस्या को पुरजोर तरीके से उठाकर राज्य सरकार व केंद्र सरकार से क्षेत्र को पेयजल परियोजना स्वीकृत करा कर लाभान्वित करने के लिए ज्ञापन दिया। साथ में जयराम बैरवा समाज सेवी मौजूद रहे।