कठूमर। दिनेश लेखी। उपखण्ड क्षेत्र के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल दांतवाड पर गुरु पूर्णिमा पर्व की तैयारियों को लेकर श्री दांतवाड धाम सेवा समिति के सदस्यो की बैठक संपन्न हुई।
समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद मीणा ने बताया कि आगामी गुरु पूर्णिमा पर्व की तैयारियों पर विचार विमर्श कर समिति ने निर्णय लिये जिसमें श्री दान्तवाड धाम सेवा समिति के सदस्यों एवं भक्तों द्वारा दान्तवाड धाम में आगामी गुरु पूर्णिमा पर्व के अवसर पर सभी मंदिरों के लोहा के साईनबोर्ड,चाय नाश्ता,ठंडा पानी की व्यवस्था,चना नमकीन व्यवस्था, 24 घंटे लाईट जनरेटर की व्यवस्था , यात्रियों के लिए विश्राम सुविधा हेतु कूलर पंखा व गद्दा,परिक्रमा मार्ग की साफ सफाई व्यवस्था,पेट पलनिया परिक्रमा के लिए रेत बालू मिट्टी आदि की व्यवस्था की जायेगी l और जो भाई मेले में प्रसाद की दुकान लगाते हैं।उनसे प्रति मेले में ₹20 मय रसीद और चाट पकौड़ी अन्य दुकानों से प्रति मेले में ₹50 मय रसीद समिति वसूलेगी दुकानदारों से जो रूपये वसूले जायेंगे उन रुपयों का श्री दांतवाड बाबा की परिक्रमा मार्ग की साफ सफाई एव विकास कार्यों में रूपये लगाये जायेंगे।
इस मौके पर समिति अध्यक्ष प्रकाश चंद मीणा सहायक अभियंता, समिति कोषाध्यक्ष नवीन कुमार सैनी एलडीसी ,भीकम सिंह नरूका, रेवती लाल मीणा नरेंद्र सिंह नरूका सेक्रेटरी, सरपंच रामपुरा पाटन प्रतिनिधि बुद्धि लाल सैनी, बलराम सैनी, रोहतास सैनी अशोक सैनी सुखा सैनी ,सचिन सैनी ,भगवत मीणा, लोकेश शर्मा ,अरविंद शर्मा अरविंद मीणा ,हितेश प्रजापत , आदि सदस्य मौजूद रहे।