देवेंद्र प्रताप शर्मा की रिपोर्ट
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 750 निकायों में 75 घंटे का स्वच्छता अभियान शुरू हो चुका है। नगर पंचायत परतावल में इसकी शुरुआत पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने की। उन्होंने बताया कि स्वच्छता का स्तर बढ़ाने के लिए हम सभी को सफाई पर विशेष ध्यान देना होगा। इस अभियान के तहत स्वच्छ भारत मिशन नगरीय में प्रतिबद्ध 75 जनपद,75 घंटे, 750 निकाय स्वच्छता अभियान शुरू हो चुका है। इस अभियान में निकाय में ‘गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स’ को स्वच्छ स्थान में तब्दील किया जाएगा। इन स्थानों पर सफाई के बाद सौंदर्यीकरण भी होगा और कई स्थानों को सेल्फी पॉइंट के तौर विकसित किया जाएगा।विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि निकाय में शुरू हुए 75 घंटे के अभियान के दौरान सड़क और खाली प्लाटों में कचरा डालने वालों की रेकी करे जो लोग ऐसे स्थानों पर कूड़ा डालते हैं उन्हें चिन्हित भी करेंऔर अभियान में जन सहभागिता के लिए लोगों को अपने आसपास की साफ-सफाई बनाए रखने के लिए भी जागरूक किया जाए।
इस दौरान अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह काशीनाथ सिंह, अंगद गुप्ता, अजय कुमार द्विवेदी ,विजय जायसवाल, शिवम दुबे, अजय कुमार गौतम, अमन प्रजापति, आदि लोग मौजूद रहे।