गोरखपुर। गोरखपुर पिपराइच थाना क्षेत्र के मऊआचापी गांव में सोमवार की देर रात पशु तस्करों ने नीट की तैयारी कर रहे 19 वर्षीय छात्र दीपक गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी और गुस्से का माहौल बन गया। मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। भीड़ ने एक तस्कर को पकड़कर अधमरा कर दिया और पुलिस को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात करीब ढाई बजे तीन गाड़ियों में सवार पशु तस्कर गांव पहुंचे और मवेशियों को खूंटे से खोलने लगे। शोर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे। इसी बीच दीपक भी बाइक से उनका पीछा करने लगा। बदमाशों ने उसे पकड़कर जबरन डीसीएम में बैठा लिया और करीब एक घंटे तक घुमाने के बाद उसके मुंह में गोली मार दी। इसके बाद शव को घर से करीब चार किलोमीटर दूर फेंक दिया गया।
छात्र की हत्या की खबर फैलते ही ग्रामीण भड़क उठे और गोरखपुर-पिपराइच मार्ग जाम कर दिया। भीड़ ने पुलिस बल पर भी पथराव कर दिया, जिसमें एसपी देहात जितेंद्र श्रीवास्तव और एक उपनिरीक्षक समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घायल एसपी को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। स्थिति को काबू में करने के लिए आसपास के थानों की फोर्स और पीएसी को मौके पर बुलाया गया।
आक्रोशित ग्रामीणों को शांत करने के लिए जिलाधिकारी, पुलिस महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित कई वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। अधिकारियों ने पीड़ित परिवार से बातचीत कर तहरीर ली और आश्वासन दिया कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। एसएसपी राज करन नैयर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित कर दी गई हैं और जल्द ही सभी को पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस वारदात के पीछे पशु तस्करों की पुरानी खुन्नस भी रही है। एक दिन पहले ही पुलिस ने तस्करों के एक साथी को गिरफ्तार किया था, जिससे बौखलाकर बदमाशों ने छात्र को अपना निशाना बनाया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पीड़ित परिवार से संवेदना व्यक्त की और दोषियों पर कठोरतम कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। दीपक गुप्ता की निर्मम हत्या ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। परिवार शोक में डूबा है और गांव के लोग आक्रोशित हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर द्वारा आज दिनांक 16.09.2025 को थाना पिपराइच क्षेत्रान्तर्गत स्थित चौकी जंगल धूषण के चौकी प्रभारी व नियुक्त समस्त स्टाफ को अपने कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता एवं स्वेच्छाचारिता पाये जाने पर तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। इनके विरुद्ध विभागीय जाँच के आदेश दिये l