बिंशनपुरा कुशीनगर। कुशीनगर जिले के बिशनपुरा ब्लाक में वैश्य पार्टी की एक आवश्यक बैठक रविवार को भूतपूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी बृजभूषण गुप्ता की देख रेख में हुआ। बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सीपी गुप्ता ने किया। बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ सीपी गुप्ता ने कहा कि आगामी 2026 को होने वाले पंचायत चुनाव एंव 2027 के विधानसभा के चुनाव में पार्टी पूरी सक्रियता के साथ मैदान में उतरेंगी। साथ ही उन्होंने सभी लोगों से संगठन को मजबूत बनाने पर जोर दिया।पार्टी के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष के वी अग्रहरि ने कहा कि वर्तमान ने युवाओ को शिक्षा एंव रोजगार से वंचित कर दिया है। सैनिक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूतपूर्व सैनिक के सी गुप्ता ने कहा कि मैंने बार्डर पर भारत माता की सेवा किया है।अब रिटायर होकर उसी प्रकार समाज की सेवा करेंगे।बैठक को जिला प्रभारी श्रीकांत जायसवाल, विधानसभा प्रभारी वीरेंद्र गुप्ता, अरुण मद्वेषीया ने भी संगठन की मजबूती और घर घर जाकर पार्टी की नीतियों को बताने पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक मेंमुख्य रूप से विनोद गुप्ता प्रधान, भोला जायसवाल प्रधान, गायक सुभाष सुहाना, अवधेश साहू, सन्तोष जायसवाल, राजेश, मनोज,सोनू,राजेन्द्र,दिनेश कुमार, प्रमोद जायसवाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।